मैं देता हूँ
तुम लेती हो
स्पर्श / प्रेम / उष्मा / जीवन
मैं देता हूँ / आकाश हूँ
तुम लेती हो / धरती हो
जो जो / जितना-जितना
लेती हो
कई-कई गुना कर
कर देती हो वापस
तुम धरती हो
पूरी की पूरी / आकाश की
पैरों के नीचे ठोस
हमेशा जुड़ीं
पूरी देह में आँखें ही आँखें
घूमती रहतीं / मुझे निहारने
समूचा का समूचा
मैं आकाश हूँ
पता नहीं / किस-किस धरती का
और नहीं भी / किसी का भी
पूरा का पूरा
देखता दूर-दूर से
जो जो देता
लेने वापस कई-कई गुना
सिर्फ निहारता
मिल नहीं सका तुमसे
अब तक
तुमने ओढ़ रखे हैं
कई-कई रंग
मैं बिखरता रहा
टुकड़े-टुकड़े
देखने तुम्हें
आता रहा / जाता रहा
तुम अमर हो
जैसे कल्पना
तुम सफल हो
जैसे सपना
तुम सजल हो
जैसे आँख
तुम सक्रिय हो
जैसे पाँख
तुम धरती हो
मैं तुम्हें घेरता हूँ
बने रहने को
तुम धरती हो
तुम हो
मैं आकाश हूँ
नहीं हूँ
बुधवार, 24 अक्टूबर 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतरजाल में में दस्तक
- सुन रही हो ना - अंतरजाल में उपलब्ध मेरी कविता संग्रह
- समीक्षा “संभाल कर रखना अपनी आकाश गंगा” 'आरंभ' पर
- मेरी कविता 'आरंभ' पर - दुर्लभ दर्शन और मौन सम्वाद
- हममें होकर गुजरता है वक्त, बेवक्त : यादें सुब्रत बसु 'आरंभ' पर
- मेरी कविता 'आरंभ' पर - आज चाँद बहुत उदास है
- मेरी कविता 'आरंभ' पर - शब्द नहीं ध्वनि हो तुम
- काहे रे नलिनी तू कुम्हलानी - परदेशीराम वर्मा 'आरंभ' पर
1 टिप्पणी:
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक टिप्पणी भेजें